[post-views]

फरुखनगर पहुंची सम्मान समारोह आयोजक टीम : धर्मबीर डागर

50

PBK News/गुड़गांव, 18 जनवरी (अजय) : राव इंद्रजीत के सम्मान में होने वाले कार्यक्रम के आयोजक टीम फारुखनगर पहुंची जहां उन्होंने कार्यक्रम में पहुँचने के लिए राव समर्थकों तथा स्थानीय लोगों को निमन्त्रण देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की धर्मबीर डागर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा राव इंद्रजीत के सम्मान समारोह की बातें सुन काफी उत्साह देखा गया वही लोगों ने आश्वासन देते हुए कहा कि राव इंद्रजीत के सम्मान में होने वाला समारोह में रिकॉर्ड भीड़ जुटेगी जिससे कि एक और बड़ा इतिहास बादशाहपुर में लिखा जाएगा राव के समर्थन में होने वाली इस रेली में हजारों की संख्या में भीड़ जुटने की सम्भावना जताई जा रही है

Comments are closed.