[post-views]

फरुखनगर बाईपास निर्माण के समर्थन में उतरा परिवर्तन संघ

80

बादशाहपुर, 17 जून (अजय) : 17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले फरुखनगर रेलवे स्टेशन से सुल्तानपुर रोड को जोड़ने वाले बाईपास की आधारशिला रखी जा चुकी। जिसका निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, लेकिन कुछ अड़चनों के चलते इस निर्माण पर ग्रहण लगता दिख रहा है। जिसको लेकर अब इस बाईपास निर्माण के समर्थन में परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद उतर आये है। राकेश ने बोलते हुए कहा कि फरुखनगर की बढ़ती आबादी और इस आबादी के बीच फरुखनगर शहर के मुख्य बाजार में बढ़ती ट्रैफिक समस्यां को देखते हुए इस निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कर इस मार्ग से निकलने वाले हजारों वाहन चालको तथा इस जगह के लोगों को बड़ी राहत देनी चाहिए। जिसके कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सके। वही इस क्षेत्र को इस बाईपास की बड़ी जरूरत है, जिसके चलते इस मार्ग पर ट्रैफिक डाइवर्ट होने के बाद ही ट्रैफिक जाम की समस्या से क्षेत्र के लोगों को निजात मिल सकती है। बताया जा रहा है कि यह मार्ग अगले 3 महीने में बनकर कम्प्लीट तैयार हो जायेगा।
राकेश ने बोलते हुए कहा कि इस रास्ते में गौशाला का कम से कम नुकशान हो। इसके लिए प्रशासन पूरा ध्यान रखे एक शहर से दूसरे शहर में वाहन चालकों के लिए जाम बड़ी समस्या बनी हुई थी।
राकेश दोलताबाद ने बोलते हुए कहा कि वह हर उन योजनाओं का समर्थन करेंगे, जिसका निर्माण होने से इस क्षेत्र के लोगों का भला होगा। वही इस बाईपास के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वही क्षेत्र में अभी बहुत से ऐसे स्थान है, जहां पर इस तरीके के बाईपास तथा फ्लाईओवर निर्माण होने की बड़ी जरूरत है, जिसको भी पूरा कराने के लिए परिवर्तन संघ हमेशा लगातार अपना प्रयास करता रहेगा

Comments are closed.