[post-views]

फर्रुखनगर की स्वच्छता के लिए 100 करोड़ खर्च करने पर राव नरवीर को धन्यवाद : अशोक यादव

47

बादशाहपुर, 31 अगस्त (अजय): भाजपा नेता अशोक यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के पक्ष में समर्थन की अपील करते हुए लोगों के समक्ष उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों को रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह ने बादशाहपुर विधानसभा छेत्र में भारी विकास कार्य कार्य कराया है। इसके साथ राम नरवीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का काम किया है। उनके प्रयास से फरुखनगर में नई सीवर लाइनें डलवाने, सीवेज चैनल का निर्माण और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, एसटीपी के निर्माण पर करीब 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति कराई गई है। यह काम होने के बाद फरुखनगर क्षेत्र से सीवर जाम की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राव नरबीर सिंह ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से नई सीवर लाइनें डलवाने का काम किया है वहीं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में उनके नेतृत्व में लगातार स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। राव नरवीर सिंह के प्रयासों के कारण जनता का विश्वास उन पर कायम है और आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में नागरिक उन्हें भारी मतों से विजई बनाने को तैयार हैं।
फोटो: अशोक यादव

Comments are closed.