[post-views]

छत्‍तीसगढ़: जान से प्‍यारा मुर्गा हुआ किडनैप, पिता ने कहा- ‘खूनी बेटे को सजा दो’

63

रायपुर: गाय-भैंस खोने का मामला तो आपने खूब सुना होगा. कई बार लोग अपने कुत्‍ते के खोने या गुम हो जाने की शिकायत भी पुलिस में करते हैं. लेकिन क्‍या आपने कभी मुर्गे की किडनैपिंग का केस सुना है? छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. पुलिस से यहां एक पिता की कंप्‍लेन दर्ज की है जिसने अपने मुर्गे की किडनैपिंग के लिए बेटे के खिलाफ शिकायत की है. पीड़ित को मुर्गा उसके असली बेटे से भी ज्यादा प्यारा है. मुर्गा अपने मालिक को सुबह आवाज देकर उठाता था और मालिक का हर इशारा समझता था.

खबर के मुताबिक, सेक्टर 1 बचत चौक निवासी छोटेलाल निषाद ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वो महज, मुर्गा नहीं, मेरा बेटा ही नहीं बल्कि मेरे कलेजे का टुकड़ा था. उसे देखकर ही मैं जिंदा रहता था लेकिन मेरे अपने सगे बेटे शम्भू ने ही उसका अपहरण कर लिया और वो गायब है. मेरे बेटे को पकड़कर जेल में बंद कर दीजिए और मेरा मुर्गा दिला दीजिए.

Comments are closed.