[post-views]

फैबियानो से बदला चुकाकर सेमीफाइनल में पहुंचे प्रजनेश

54

नई दिल्ली : भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन इटली के तीसरी वरीयता प्राप्त थामस फैबियानो को हराकर चीन में चल रहे लिजोऊ चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इस जीत से प्रजनेश ने फैबियानो से पिछले सप्ताह निंग्बोचैलेंजर के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। प्रजनेश ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करके 6-7(5), 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की।दोनों खिलाडिय़ों के बीच बेसलाइन पर जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला।

प्रजनेश ने अपने प्रतिद्वंद्वी के प्रत्येक प्रयास का करारा जवाब दिया और इस बीच कुछ अच्छे विनर्स भी जमाये। युगल में एन श्रीराम बालाजी और साकेत मयनेनी की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी सेमीफाइनल में माओ झिन गोंग और झे झांग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 7-5, 0-6, 5-10 से हार गयी।

Comments are closed.