[post-views]

12 फरवरी को अशोका इंटरनेशनल स्कूल की नई बिल्डीग का उद्घाटन

48

बादशाहपुर, 10 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम के बादशाहपुर कस्बे में स्थित अशोक इंटरनेशनल स्कूल ने अपना विस्तार करते हुए बड़ी बिल्डिंग के रूप में विकसित कर 12 फरवरी को स्कूल का उद्घघाटन करने जा रहा हैं। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अशोक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में बढ़ती बच्चों की संख्या तथा स्कूल के प्रति स्थानीय लोगों का विश्वास तथा स्कूल के बच्चों की शिक्षा में आए बड़े बदलाव को देखते हुए बच्चों की संख्या बढऩे पर पुन: बिल्डिंग विस्तार करने का विचार विमर्श किया गया, जिसका सपना आज साकार हो सका है। अशोका इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य शशि यादव ने बताया कि बच्चों के लिए बेहतर खेल ग्राउंड पाक स्मार्ट क्लास तथा विभिन्न सुविधाओं से लैस स्कूल तैयार किया जा चुका है। जिसका उद्घघाटन 12 फरवरी को किया जाएगा। जिसके बाद बच्चों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर नए सिरे से शिक्षा को और बेहतर बनाने की दिशा में स्कूल प्रशासन की तरफ से कार्य किया जाएगा। स्कूल में पढऩे वाले 99 बच्चों ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि वह अपने ही स्कूल की नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने जा रहे हैं। जिससे उन्हें एक बड़े स्कूल का भी अनुभव होगा। वही अभिभावकों का कहना है कि स्कूल की तरक्की के साथ-साथ उनके बच्चों की भी तरक्की होगी, जिससे कम फीस में वह अपने बच्चों को बड़े स्कूल में पढ़ाने का सपना साकार कर सकेंगे।

Comments are closed.