[post-views]

सरकारी बांध पर कंपनी ने किया कब्जा काटे हरे भरे पेड़

56

बादशाहपुर, 10 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम जिले के बैहरामपुर गांव में एक कंपनी द्वारा गांव के ही सरकारी बांध पर कब्जा करने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। बैहरामपुर निवासी नरेश भाटी सहित ग्रामीणों ने इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन सहित मुख्यमंत्री विंडो पर भी शिकायत दर्ज कराते हुए उक्त कंपनी मालिकों तथा पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैहरामपुर निवासी नरेश भाटी ने गांव के ही सरकारी बांध पर जब मशीन चलते हुए कब्जा होता देखा तो इस बात की शिकायत पुलिस के 100 नंबर पर की गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने कंपनी की मशीन को रोकने की वजाए ग्रामीणों को ही लताड़ कर भगाने का कार्य किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी द्वारा बांध पर लगे हुए हरे भरे पेड़ों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया, वही सरकारी बांध पर कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर पुलिस ने ग्रामीणों को ही धमकी देते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने तथा हवालात में देने की बातें कहते हुए कब्जा कराने में कंपनी वालों का पूरा साथ देने के आरोप ग्रामीणों ने लगाऐ। जिस से परेशान होकर ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत सीएम विंडो पर देते हुए पुलिस के ए.एस.आई तथा कंपनी मालिकों पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर शिकायतकर्ता नरेश भाटी का कहना है कि यदि इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो इस मामले को लेकर वह धरना प्रदर्शन करेंगे। गुरुग्राम में कंपनियों द्वारा पंचायती जमीन तथा सरकारी बांध पर अपने प्रयोग के लिए रास्ते बनाने तथा अवैध कब्जे के कई मामले सामने अब तक आ चुके हैं। जिस पर प्रशासन पूरी तरह से चुप्पी साधे रहते हैं, जबकि कब्जा करने वालों का साथ ही देते हुए खाकी के कुछ अधिकारी सामने खड़े नजर आते हैं। पुलिस कि इस तरह की कार्यवाही तथा कंपनी मालिकों द्वारा जमीन हड़पने तथा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर सरकार को चिंतित होते हुए जल्द उचित कड़े कदम उठाने होंगे, ताकि कंपनियों द्वारा अवैध कब्जों को करने से रोका जा सके।

अधिकारी वर्जन :

हालांकि इस विषय में थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं दोनों पक्षों को बुलाकर जांच की जाएगी।

Regarding news article call : 9811513537, mail to : pbknews1@gmail.com

Comments are closed.