[post-views]

मंगलवार को 10 फीडरों पर 7 घंटे बिजली रहेगी बाधित

115

बादशाहपुर, 11 जनवरी (अजय) : मंगलवार को आज सुबह 10 बजे से 5 बजे तक बिजली सप्लाई मरमत कार्यो की वजह से 7 फीडरों पर बाधित रहेगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब डिविजन के अंतर्गत एस.डी.ओ. धर्मेन्द्र रूहिल ने बताया कि करीब 10 फीडर रिठोज, डोलफिन, दरबारीपुर, घामडोज, डॉ.फ्रेस, नया गाँव, रामगढ़, जीपीएल, हाई टेम्प, टिकली के अंतर्गत बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। ट्रांसफार्मर मरमत कार्यो के चलते बिजली सप्लाई को बंद रखा जाएगा। मरमत कार्यो पुरे होने के उपरांत बिजली सप्लाई फिर से सुचारू रूप से बहाल कर दी जायेगी।

Comments are closed.