[post-views]

फीस वृद्धि को लेकर शिक्षा विभाग बनाये सख्त पॉलिसी : मुकेश पहलवान

59

गुडग़ांव, 25 जुलाई (ब्यूरो) : निजी स्कूलों की $फीस वृद्धि को लेकर लगातार दादागिरी बढ़ती जा रही है। जिससे आम जानता बेहद परेशान हो चुकी है, जिस पर सरकार को ध्यान देते हुए निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई जाने वाली $फीस वृद्धि को लेकर सख्त पॉलिसी बनाने की जरूरत है, ताकि आम जनता को लाभ मिल सके। उक्त बातें बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक चुनाव लड़ चुके मुकेश पहलवान ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर सरकार जल्द सख्त कदम उठाये है, निजी स्कूलों की मनमानी के चलते ही आज इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

मुकेश ने कहा कि हरियाणा में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वृद्धि को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन तथा विरोध प्रदर्शन हो रहे है। जिस पर सरकार गम्भीर नजर नही आ रही है। सरकार को इस मामले में दखल देते हुए शिक्षा विभाग को इस पर कड़े नियम बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी के चलते गुड$गांव में अभिभावकों तथा यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जाते है। जिस पर सरकार को आगे बढ़ कर इस तरह से फीस वृद्धि को लेकर सरकार की तरफ से नई गाइडलाइंस जारी करते हुए आम जनता को लाभ दिलाने का कार्य किया जाना चाहिए। कुछ दिनों पहले भी अभिभावकों द्वारा गुड$गांव में एक निजी स्कूल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। यहां करीब 100 अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की। अभिभावक बढ़ी हुई फीस वापिस लेने को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी कर रहा है। छुटिट्यों से पहले प्रबंधन ने फीस कम करने का आश्वासन दिया था, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है। डिविजनल कमिश्नर की ओर से स्कूल की फीस ऑडिट के लिए आदेश दिए थे, लेकिन 50 दिन बीत जाने के बाद भी स्कूल ने ऑडिट नहीं करवाई है।

Comments are closed.