- बादशाहपुर, 25 अप्रैल (अजय) : शहर की सरकार के वर्तमान वार्ड प्रधान एवं इस बार अपनी किस्मत पहली बार अजमाने वाले फूल वाले समर्थक एवं फूल पर चुनाव लड़ चुके नेता टिकट को लेकर असमंजस में दिख रहे है। पिछली शहर की सरकार चुनाव में टिकट वितरण गलत होने से ज्यादातर फूल वाले नेता हार गये थे, जिसके बाद हार का ठीकरा भी पार्टी के नेताओं पर फोड़ते दिखे थे। वही इस बार लगातार हरियाणा में झाड़ू वाले का जनाधार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते बेकडोर से फूल वाले कुछ नेता झाड़ू वाले के बड़े नेताओं से गुफ्तगू भी कर रहे है। भले ही फूल वाले नेता अभी कुछ नही बोल रहे, लेकिन इस बार फूल वालों ने टिकट वितरण जहाँ भी थोडा बहुत गलत किया तो फूल को छोड़ झाड़ू पर इस बार किस्मत अजमाने में प्रत्याशी पीछे नही रहेगें। जिससे फूल को बड़ा नुकशान उठाना पड़ सकता है। शहर की सरकार के वार्ड प्रधानों का कार्यकाल अगले 4 महीनों में खत्म होने जा रहा है। जिसको लेकर प्रधानों की तैयारियों में जुटे प्रत्याशी अभी से अपनी गोटी फिट करने जुट गये है। राजनितिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार शहर की सरकार के लिए झाड़ू वालों की नजर उन नेताओं पर है जोकि शहर की सरकार के चुनाव में आसानी से जीत हासिल कर सकते है, जिसके लिए पार्टी अपना सर्वे भी करा रही है। ऐसे में फूल वाले बड़े स्तर पर हर वार्ड में 5-6 से लोग इस बार शहर की सरकार के लिए छोटे प्रधानों और बड़े प्रधान की तैयारियों को लेकर बिगुल फूंक चुके है तो कुछ अभी मैदान में आने बाकी है, जिनमे फुल की टिकट देना और बाकियों को समझाना फूल के आला नेताओं के लिए बड़ी चुनोतियाँ होगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.