लुसाने : फीफा विश्व रैंकिंग में बेल्जियम विश्व चैम्पियन फ्रांस के साथ संयुक्त रुप से शीर्ष पर पहुंच गया है। फीफा के 25 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई दो टीमें संयुक्त रुप से नंबर एक पर पहुंची हैं।
बैल्जियम दो जीत दर्ज करने के साथ ही अंक तालिका में लंबी छलांग लगाकर फ्रांस के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंचा है। इससे पहले फ्रांस ने ही विश्व कप सेमीफाइनल में बेल्जियम को हराया था।
वहीं शीर्ष 10 शामिल डेनमार्क एक स्थान खिसककर 10वें नंबर पर पहुंच गया है जबकि ब्राजील तीसरे तो क्रोएशिया अभी भी चौथे स्थान पर है। उरुग्वे पांचवें, इंग्लैंड और पुर्तगाल छठे और सातवें स्थान पर हैं। शीर्ष-10 में शामिल अन्य टीमें स्विटजरलैंड, स्पेन और डेनमार्क हैं।
Comments are closed.