[post-views]

सोसाइटी के RWA प्रधान से मारपीट, केस दर्ज़ 

185
Gurugram – सेक्टर- 82 स्थित मैपस्को कासा बेला सोसाइटी के RWA प्रधान के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। प्रधान ने यह आरोप सोसाइटी के ही एक निवासी पर लगाया है।आरोपी ने अपने गनमैन से पिस्तौल लेकर उस पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। खेडकी दौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
 

सेक्टर- 82 स्थित मैपस्को कासा बेला सोसाइटी के RWA प्रधान धर्मवीर सिंह ने बताया कि बिल्डर ने सोसाइटी में कई काम अधूरे छोड़े हुए है। इन कमियों को लेकर उन्होंने सीएम विंडो पर शिकायत देने के साथ ही हाईकोर्ट में केस दायर किया हुआ है। 9 सितंबर को वह एटीपी, जेई के साथ सोसाइटी का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सोसाइटी में रहने वाला लाम्बा नाम का व्यक्ति आया जिसने सोसाइटी में किये गए निरिक्षण की स्थिति जानी। आरोप है कि कुछ देर बाद लाम्बा अपने बेटे गौरव लाम्बा व गनमैन के साथ मौके पर आ गया। गौरव लांबा ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट की। गौरव ने अपने गनमैन से पिस्तौल लेकर उसे दिखाई और गोली मारने की धमकी दी। प्रधान ने इसकी शिकायत खेड़कीदौला थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। 

Comments are closed.