[post-views]

नेशनल हाइवे के खिलाफ पूर्व मंत्री राव नरबीर के पास पहुंचे बादशाहपुर व्यापारी

70

बादशाहपुर, 24 मार्च (अजय) : बादशाहपुर में निर्माणधीन फ्लाईओवर के निचे नेशनल हाइवे ने स्थानीय वाहनों के आवागमन के लिए कोई भी कट न छोड़ कर बादशाहपुर व्यापारियों के लिए बड़ी समस्यां पैदा कर दी है, जिसके चलते लगातार अपना विरोध जता रहे बादशाहपुर के व्यापारियों ने अपनी समस्यां को लेकर पूर्व मंत्री एवं बादशाहपुर से पूर्व में विधायक रहे राव नरबीर के कार्यालय पहुंचे और फ्लाईओवर निर्माण कम्पनी की मनमाने रवैये तथा नेशनल हाइवे द्वारा कोई सुनवाई नही सुनने का दर्द ब्यान करते हुए अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि बाजार के लोगों के आवागमन के लिए जगह जगह यू-टर्न होने चाहिए जब उपर फ्लाईवोर बन चूका है तो क्षेत्र के लोगों के लिए निचे जगह जगह यू-टर्न सड़कों में कट क्यों नही दिए जा रहे है। कट नही खुलने की कार्यवाही से व्यापारियों ने कुछ दिनों पहले विरोध प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाइवे के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाये थे और सरकार मांग की थी कि उनकी समस्यां को सुना जाए और व्यापारियों को राहत दी जाएँ। इसको लेकर आज राव नरबीर ने लोगों का मांग पत्र लेते हुए जल्द उनकी समस्यां का समाधान कराने का आश्वासन दिया। लोगों का कहना है कि आश्वासन के बाद भी कमल मेगामार्ट के सामने कट नही खोला जिसका वह विरोध करते है। वही नेशनल हाइवे कार्यालय में चल रही कार्यवाही को लेकर सूत्रों का कहना है कि जल्द लोगों की मांग पर नेशनल हाइवे द्वारा कट खोल दिया जाएगा।

Comments are closed.