[post-views]

लोन दिलाने के नाम पर ठगे 4.24 लाख

97

Gurugram – फाइनेंस कंपनी से 10 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम पर 4.24 लाख रुपए ठगने का मामला सामने है। इसकी शिकायत पीड़ित ने आईएमटी थाना पुलिस देकर केस दर्ज कराया है।

 

गांव धाना निवासी रोहित ने बताया कि उन्हें रुपयों की आवश्यकता थी। इसके लिए रोहित ने 10 लाख रुपए लोन के लिए फाइनेंस कंपनी में आवेदन किया। आवेदन के बाद उन्हें दो अज्ञात नंबरों से फोन आया। उन्होंने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 3500 रुपए गजानन साहू के खाते में ट्रांसफर कराए। इसके बाद फाइल चार्ज, जीएसटी समेत अन्य बहाने बनाकर उनसे रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर कराए गए। करीब 4.24 लाख रुपए ट्रांसफर होने के बाद उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद रोहित ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.