[post-views]

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन

56

नई दिल्ली, 7जुलाई।वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारामन ने सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों के कार्य निष्पादन की समीक्षा के लिए कल एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। इसमें सकारात्मक समष्टि रुझानों, कारोबारी भावनाओं में सुधार और ट्विन बैलेंस शीट के लाभ पर चर्चा हुई।

वित्त मंत्री ने जोर देकर कहा कि बैंकों को जोखिम प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करते हुए विनियामक ढांचे का अनुपालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक बैंकिंग क्षेत्र में हाल की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद कारोबारी प्रदर्शन में सुधार हो रहा है।

बैठक में वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किसनराव कराड, वित्त सचिव डॉक्टर टी.वी. सोमनाथन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल हुए।

वित्त मंत्रालय ने बताया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के फंसे कर्ज-एनपीए में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि मार्च 2023 में सकल एनपीए चार दशमलव नौ सात प्रतिशत और कुल एनपीए एक दशमलव दो चार प्रतिशत पर रहा।

Comments are closed.