राकेश दौलताबाद, विधायक एवं चेयरमैन कृषि उधोग हरियाणा कहते है कि खेड़की दौला टोल प्लाजा की समस्यां को लेकर सम्बधित एजेंसियों एवं अधिकारीयों से लगातार वार्ता जारी है, इसी 20-21 वित्तीय वर्ष में खेड़की टोल प्लाजा का निष्कर्ष निकलते हुए लोगों राहत देने का कार्य किया जाएगा। लोगों के सवाल पर कहा कि पंचायती जमीन सरकारी जमीन होती है और पंचायत का पैसा भी सरकार का होता है उसको सरकार और ज्यादा बढ़ाकर उस निगम क्षेत्र में विकास कार्यो पर लगाती है।
Comments are closed.