[post-views]

फायर बिग्रेड तन्त्र को मजबूर करने की जरूरत : वशिष्ठ गोयल

34

गुड़गांव, 28 मई (अजय) : गुड़गांव जिले में फायर बिग्रेड तंत्र की लापरवाही तथा संस्थानों को फायर एन.ओ.सी. देने में होने वाली कोताही के प्रति सरकार को सख्त और ठोस कदम उठाने होगें शहर में आये दिन लगने वाली आग तथा संस्थानों में एन.ओ.सी. के बिना लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले उन लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है जोकि कुछ भ्रष्ट अफसरों से मिलकर लोगों की जान से खिलवाड़ करते है तो वही भीड़भाड वाले क्षेत्र में दमकल विभाग के स्टेशन जगह जगह स्थापित किये जाने चाहिए ताकि फिर से सोहना मार्किट में हुए दर्दनाक हादसा फिर से नही हो सके सोहना में हुई एक घर में आग लगने से 3 लोगो की मौत के बाद लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला जहां फायर बिग्रेड की बड़ी खामी देखने को मिली जिसके चलते कुछ फायर बिग्रेड कर्मचारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया जिसके लिए सरकार को फायर तन्त्र को और मजबूत करने की जरूरत है

Comments are closed.