नई दिल्ली/आगरा: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बुधवार (06 जून) की देर रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब प्लेटफार्म नंबर 6 के आउटर पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते बोगी पूरी तरह जल गई. कड़ी मशक्कत के बाद आरपीएफ, जीआरपी और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक, ये बोगी पुरानी होने के चलते खराब हो चुकी थी और इसके मरम्मत का काम चल रहा था. वहीं आग किस वजह से लगी अभी इसकी जांच चल रही है.
A fire broke out inside a coach of a train at Agra Cantt railway station. Fire has been doused now. No casualty reported. Railway officials present at the spot. pic.twitter.com/XI5OZ86Atx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2018
एक घंटे बाद आग पर पाया काबू
जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रेलवे अधिकारियों ने किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी है.
Comments are closed.