नई दिल्ली: कर्नाटक के न्यू मेंगलोर में एक अपतटीय नौवहन शोध पोत पर आग लगने के बाद तटरक्षक बलों ने चालक दल के 30 सदस्यों और 16 वैज्ञानिकों को बचाया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
तटरक्षक के महानिरीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) विजय छापेकर ने कहा कि शुक्रवार रात 10 बजे मुंबई के मरीन रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर को महासागर शोध पोत (ओआरवी) ‘सागर संपदा’ में आग लगने की सूचना मिली. यह पोत पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले एक संस्थान का है. पोत पर मौजूद 16 वैज्ञानिकों में से तीन महिला वैज्ञानिक भी थीं.
Comments are closed.