अमेरिका के कैलिफोर्निया, कोलोराडो और न्यू मेक्सिको के जंगलों में लगी भीषण आग से हजारों एकड़ जमीन पर बने घर जलकर खाक हो गए. आग के कारण हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. ऑरेंज काउंटी दमकल प्रशासन के अनुसार, लॉस एंजेलिस के लगभग 50 मील दक्षिण में कैलिफोर्निया के लागुना बीच के इलाके की वनस्पतियों में लगी आग से लगभग 250 एकड़ जमीन बर्बाद हो गई. 400 से अधिक अग्निशामक आग पर नियंत्रण बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
एलिसो फायर के रूप में नामित आग से अब तक किसी के हताहत होने या भवनों के नुकसान की खबर नहीं मिली है, लेकिन लगुना बीच के आसपास से निकासी प्रक्रिया जारी है. शनिवार तक लगभग 2,000 निवासियों को यहां से निकाला जा चुका है.
Comments are closed.