[post-views]

हादसों को न्योता दे रहे शहर की ग्रीन बेल्ट में लगे यूनिपोल

बेखबर प्रशासन, परमिशन कही की और लगे ग्रीन बेल्ट में है यूनिपोल

3,574

बादशाहपुर, 27 मई (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र की अधिकतर ग्रीन बेल्ट में यूनिपोल लगे हुए है, जानकारी के अनुसार नियमों के तहत ग्रीन बेल्ट में किसी को भी युनिपोल लगाने की अनुमति नही होती, सबसे बड़ी लापरवाही सोहना रोड जेसे बसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोड किनारे से महज 5-10 फूट पर ही जगह जगह युनिपोल लगे हुए, निगम के एनफोर्समेंट विंग दावा करती है कि सभी युनिपोल की अनुमति है, लेकिन ग्रीन बेल्ट में लगे युनिपोल उनकी उंचाई और उनकी सही जगह पर जब सवाल पूछा जाता है तो निचले अफसरों की तरफ से कोई प्रतिकिया नही आती, बताया जा रहा है कि इसमें कुछ अफसरों की मिलीभगत के चलते विज्ञापन बाईलोज की हो रही अनदेखी को निचले अधिकारी नजरअंदाज कर रहे है, ऐसे में निगम के उच्च अधिकारियों को इस पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए जांच कराकर संज्ञान लेने की जरूरत है। इससे पहले निगम के सयुंक्त आयुक्त विजय यादव ने ग्रीन बेल्ट में लगे युनिपोलो की जांच की बातें कही थी लेकिन उनकी जगह अब सयुंक्त आयुक्त प्रदीप सिंह को जिम्मेदारी सौपी गई है, अब देखना होगा वह भी इस मामले पर आगे क्या एक्शन लेते है, जानकारी के अनुसार उनके पास विज्ञापनो अनुमति देने तथा दो जॉन की विज्ञापन एनफोर्समेंट विंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी है, जिस पर उन्हें जांच कराते हुए सख्ती से कार्यवाही करने की जरूरत है। जानकारी के अनुसार विज्ञापन कम्पनियों ने युनिपोल के लिए अनुमति कही और की ली हुई है और यूनिपोल ग्रीन बेल्ट में लगाये हुए, जोकि सीधे तौर पर प्रशासन की आँखों में धुल झोंकी जा रही है। जिस पर कार्यवाही होनी चाहिए।

 स्थानीय लोगों में ग्रीन बेल्ट में लगे युनिपोल के बारे में चिंता की जा रही है क्योंकि शहर में लगातार आ रहे तूफ़ान, आंधी और तेज बरसात के दबाव के चलते इसके गिरने से बड़े हादसों का अंदेशा जताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि निर्धारित उंचाई से भी ज्यादा लगाने तथा स्ट्रेचर ऑडिट में भी प्रशासनिक स्तर पर काफी बड़ी लापरवाही देखि जा रही है, जिसके चलते यहाँ से निकलने वाले वाहनों को हर वक्त डर का खोफ बना रहता है और एक बड़े हादसे का डर रहता है। लोगों की मांग कि ग्रीन बेल्ट में लगे युनिपोल की सुरक्षा के मध्य नजर जांच करानी चाहिए। इसके अलावा, नियमित तरीके से युनिपोल की मरम्मत और उसका निरीक्षण तथा स्ट्रक्चर ऑडिट के आदेश दिए जाने चाहिए ताकि किसी भी नुकसानदायक हादसे से बचा जा सके।

Comments are closed.