[post-views]

राजस्थान के स्कूल में फायरिंग, तीन छात्र जख्मी

68

PBK NEWS | जयपुर। राजस्थान के आदिवासी जिले डूंगरपुर में स्थित राजकीय महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एक युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी। फायरिंग के बाद अफरा-तफरी में तीन छात्रों को चोटें आई हैं।

पुलिस ने फायरिंग के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर उनसे दो बंदूक बरामद कर लिया है। घटना के पीछे भूमि विवाद सामने आया है। पुलिस के अनुसार, राजकीय विद्यालय के पास ही रहने वाले अमजद ने 12वीं कक्षा की खिड़की से बंदूक से फायर किया। इससे कक्षा में मौजूद तुषार, हेमेंद्र और बंशीलाल को हल्की चोट आई है।

पुलिस ने अमजद एवं उसके पिता जुम्मा को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन एवं जुम्मा के बीच जमीन का विवाद है। जुम्मा का आरोप है कि उसकी जमीन पर राजकीय स्कूल ने खेल मैदान बना रखा है। इसे लेकर पहले भी कई बार स्कूल प्रबंधन और जुम्मा के बीच विवाद हुआ था। जुम्मा का आरोप है कि स्कूल के अध्यापक बच्चों से उसके घर में पत्थर फेंकने को कहते हैं। इसी के चलते बुधवार को अमजद ने फायरिंग की।

NEWS SOURCE :- www.jagran.com

Comments are closed.