[post-views]

प्रथम मानेसर न.निगम मेयर के नेर्त्तिव में होगा चहुमुंखी विकास : देवेन्द्र शिकोपुर

78

बादशाहपुर, 6 दिसम्बर (अजय) : पंचायत से निगम में शामिल होने के प्रस्ताव को लेकर अब मानेसर क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है। उक्त बातें देवेन्द्र शिकोपुर ने क्षेत्र के लोगों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मानेसर नगर निगम बनाने को लेकर उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगातार सरकार से बातचीत कर इस प्रस्ताव पर सहमती बनाने के लिए लगातार भाजपा नेताओं से मुलाक़ात कर अपनी मांगों को रखा था। उन्होंने कहा कि मानेसर नगर निगम बनाने के बाद प्रथम मेयर के नेर्त्तित्व में मानेसर इलाके का चहुमुंखी विकास होगा, उन्हें इस पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि मानेसर में अलग मेयर, कमिश्नर तथा अलग पार्षद होंगे तो हाउस मीटिंग में किसी भी विकास कार्य के मुद्दे व् समस्याओं के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने की आसानी होगी। जिसके लिए उन्होंने अभी से कमर कसली है।

अधिसूचना का इंतजार :

ज्ञात हो कि गुरुग्राम नगर निगम में शामिल होने का विरोध मानेसर निगम गठन की तैयारी से शांत हो गया है। पहले मानेसर की पंचायतें गुरुग्राम नगर निगम में शामिल होने के लिए सहमत नहीं थी, लेकिन मानेसर नगर-निगम की घोषणा से इस पर सहमति की मुहर लग गई है। मानेसर क्षेत्र के 27 गांवों और कई सेक्टरों को शामिल कर मानेसर नगर निगम का गठन किया जाएगा। वही गुरुग्राम नगर निगम में अब 39 की जगह सिर्फ 16 गांवों को शामिल कर इसका दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव है। फिलहाल प्रदेश सरकार द्वारा मानेसर नगर निगम गठन के लिए अधिसूचना जारी होने का इंतजार है।

इन गांवों से बनेगा नया न.निगम :

नये नगर निगम बनाने के प्रस्ताव की बात करें तो इसमें मानेसर, कासन, खोह, नाहरपुर कासन, नवादा फतेहपुर, ढाणा, बास कुशला, बास हरिया, कांकरौला, भांगरौला, ढोरका, वजीरपुर, बढ़ा, सिकंदरपुर, ढाणी रामपुर, शिकोहपुर, नखड़ौला, बार गुर्जर, नौरंगपुर, मेवका, हयातपुर, सहरावन, नैनवाल, कुकड़ौला, झुंड सराय आबाद, झुंड सराय विरान और फाजलवास को शामिल कर मानेसर निगम का गठन किया जाएगा।

 

Comments are closed.