PBK NEWS | गुरुग्राम। इंदौर में पहलवानों के लिए मैट लग चुके हैं। इस बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय पहलवानों से सजी हुई है और दर्शकों को हर मुकाबले का इंतजार है। भारतीय कुश्ती के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सीनियर प्रतियोगिता के मुकाबलों में आठ ओलंपियन पहलवान उतर रहे हैं, जिसके चलते प्रतियोगिता पर अंतरराष्ट्रीय रंग चढ़ चुका है।
कुश्ती जगत के दिग्गज खुश हैं कि पहली बार ऐसा हो रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय पहलवानों की लंबी लाइन है। इंदौर में गुरुवार से 62वीं पुरुष व 20वीं महिला कुश्ती प्रतियोगिता शुरू होगी। इसमें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार लंबे समय बाद मैट पर वापसी करेंगे।
2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के अलावा 2012 लंदन ओलंपिक में पहली भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट और उनकी चचेरी बहन विनेश फोगाट शामिल हैं। अमित दहिया व संदीप तोमर और ग्रीको रोमन इवेंट के पहलवान हरदीप व रविंद्र भी रियो ओलंपिक में शिरकत कर चुके हैं।
8 पति-पत्नी भी उतरेंगे मैट पर
भारतीय कुश्ती के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि सीनियर प्रतियोगिता में पति-पत्नी की चार जोड़ियां उतरेंगी यानि कुल आठ पति-पत्नी पहलवान यहां जोर आजामाते हुए नजर आएंगे। यह सभी पहलवान हरियाणा के हैं जो अलग-अलग टीमों की तरफ से अपनी चुनौती पेश करेंगे।
62वीं पुरुष और 20वीं राष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में 59 किग्रा वर्ग में ओलंपियन गीता फोगाट मैदान पर उतरेंगी। हालांकि उनके पति पवन कुमार भी 86 किग्रा वर्ग में खेलेंगे। गीता हरियाणा की तरफ से अपना दमखम दिखाएंगी, जबकि पवन रेलवे की ओर से अपना जोर लगाएंगे। हालांकि महिलाओं में सबकी नजर रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारत की स्टार पहलवान साक्षी मलिक पर रहेगी जो 62 किग्रा वर्ग में रेलवे की तरफ से खेलेंगी। वहीं, उनके पति सत्यवर्त कादयान भी रेलवे की ओर से 97 किग्रा वर्ग में अपनी चुनौती पेश करने उतरेंगे। इसके बाद तीसरी जोड़ी के रूप में 65 किग्रा वर्ग में राहुल मान और उनकी पत्नी सरिता मोर 59 किग्रा में खेल रही हैं। यह दोनों पहलवान भी रेलवे की तरफ से खेल रहे हैं।
चौथी जोड़ी श्रीभगवान और रितु मलिक की है। श्रीभगवान ग्रीको रोमन स्पर्धा के 71 किग्रा वर्ग में, जबकि रितू मलिक रेलवे टीम की तरफ से 65 किग्रा वर्ग में खेलेंगी। रियो ओलंपिक के दौरान डोपिंग के चलते विवादों में रहने वाले पहलवान नरसिंह पंचम यादव की पत्नी शिल्पी हरियाणा टीम की तरफ से खेलेंगी। फिलहाल डोप टेस्ट में फंसने के कारण नरसिंह पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
NEWS SOURCE :- www.jagran.com
Comments are closed.