[post-views]

फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद गुडग़ांव को मिलेगा एक और रेवाड़ी राजमार्ग : सचिन दहिया

57

PBK News, 6 अगस्त (अजय) : गुडग़ांव से रेवाड़ी जाने के लिए अभी तक अधिकतर एक्सप्रेसवे को चुनते हुए ज्यादातर वाहन दिल्ली जयपुर राजमार्ग को चुनते है। भीड़भाड़ तथा ज्यादा ब्रेकर तथा ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरने वाले वर्तमान पटौदी रेवाड़ी मार्ग को काफी कम वाहन इस्तेमाल करते है। उक्त बातें भाजपा नेता सचिन दहिया ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि जिससे दिल्ली जयपुर राजमार्ग पर वाहनों का दबाव ज्यादा बढ़ जाता है। इसी दबाव को कम करने के लिए जल्द गुडग़ांव को रेवाड़ी की तरफ जाने के लिए एक और राजमार्ग मिलने जा रहा है। जिसके लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर मोहर लगते ही एक और राजमार्ग मिल का रास्ता साफ हो जाएगा। जहां पर वाहन दिल्ली जयपुर राजमार्ग की तरफ फराटे भरेगें जिसकी पूरी तैयारी सरकार की तरफ से कर ली गई है।

सचिन दहिया ने बताया कि राजीव अग्रवाल अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग ने सा$फ कर दिया है कि प्रदेश सरकार चाहती है कि जितनी जल्द हो राजमार्ग बनाने का काम शुरू किया जाए। इस दिशा में प्रयास तेजी से शुरू कर दिया गया है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होने के बाद डीपीआर तैयार होगी। जहां तक कैप्टन उमंग भारद्वाज चौक पर फ्लाईओवर बनाने का सवाल है तो यह पूरे प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा। अलग से फ्लाईओवर बनाना संभव नहीं है। हां, प्रोजेक्ट की शुरुआत होने पर सबसे पहले कैप्टन उमंग भारद्वाज चौक पर फ्लाईओवर बनाने का प्रयास होगा ।

Comments are closed.