[post-views]

ध्वजारोहण कर शिक्षा भारती स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

2,390

बादशाहपुर, 16 अगस्त (अजय) : देश की आजादी के 77वीं वर्षगांठ पर शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर 66 गुरुग्राम ने अमृत मोहत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस उपलक्ष्य में मुख्यातिथि के द्वारा ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने उत्सव के माहौल को धूमधाम से मनाया और देशभक्ति गीतों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।

इस आयोजन में स्कूल के डायरेक्टर सुमित वर्मा और प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों ने बच्चों को आजादी के महत्वपूर्ण संदेशों के साथ समझाया। उन्होंने बच्चों को गुरु और माता-पिता की आज्ञा का पालान करना और सम्मान करने, स्वच्छता और सफाई की महत्वपूर्णता को बड़े अच्छे तरीके से समझाया, जल और बिजली की बचत पर संदेश दिया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को अपनी रंगीनता और साहित्यिकता से प्रेरित किया। बच्चों द्वारा गाये गए गीत और नृत्य द्वारा देशभक्ति की भावना को व्यक्त किया और उनके अभिवादन में सभी ने एक सामूहिक भारत के प्रति अपनी स्नेहभावना को प्रकट किया।

इस आयोजन ने न केवल देश की आजादी की यादों को ताजगी से भर दिया, बल्कि बच्चों को महत्वपूर्ण सीखों और मूल्यों की दिशा में भी मार्गदर्शन किया। स्कूल के डायरेक्टर और प्रधानाचार्य द्वारा दिए गए संदेशों के माध्यम से हमें समर्पण, जिम्मेदारी, और सामाजिक जिम्मेदारी की महत्वपूर्णता का समझाया गया। इस महत्वपूर्ण मौके पर मुख्य अतिथि ने शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल की टीम को उनके संघर्ष में सफलता की शुभकामनाएं दी और उनके द्वारा अमृत मोहत्सव के इस उपलक्ष्य में किए गए योगदान की प्रशंसा की।

Comments are closed.