PBK NEWS | नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानन सेवाओं को एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। इससे पहले विमान सेवाओं पर उस वक्त रोक लगा दी गई थी जब एयरपोर्ट के पास वाले इलाके में कथित ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई थी। एयरपोर्ट पुलिस ने 2 पायलटों के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
#FLASH: Flight operations have now resumed at the Delhi airport which were earlier halted after pilot reported about spotting a drone.
— ANI (@ANI) August 20, 2017
गोवा से दिल्ली आ रहे एयर एशिया के पायलट ने लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट के पास ड्रोन को उड़ते देखा, जिसके बाद विमानन सेवाओं को बंद कर दिया गया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट के तीनों रनवे को बंद कर दिया गया था। जांच के बाद फिर से एयरपोर्ट पर सेवा बहाल कर दी गई है।
#Visuals from Delhi's IGI Airport: Flight operations resumed after being halted on spotting of a drone by a pilot. pic.twitter.com/HAtU0EnsJS
— ANI (@ANI) August 20, 2017
Comments are closed.