[post-views]

दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्रोन दिखने के बाद हड़कंप, पुलिस ने दर्ज किया केस

60

PBK NEWS | नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानन सेवाओं को एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। इससे पहले विमान सेवाओं पर उस वक्त रोक लगा दी गई थी जब एयरपोर्ट के पास वाले इलाके में कथित ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई थी। एयरपोर्ट पुलिस ने 2 पायलटों के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गोवा से दिल्ली आ रहे एयर एशिया के पायलट ने लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट के पास ड्रोन को उड़ते देखा, जिसके बाद विमानन सेवाओं को बंद कर दिया गया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट के तीनों रनवे को बंद कर दिया गया था। जांच के बाद फिर से एयरपोर्ट पर सेवा बहाल कर दी गई है।

Comments are closed.