[post-views]

फ्लाईओवर मांग पर एकजुट बादशाहपुर, हजारों लोगों की जान को खतरा : बेगराज यादव

53

बादशाहपुर, (अजय) : बादशाहपुर कस्बे को 3 सरकारी स्कूलों से जोड़ने वाले मार्ग के बिच से सेक्टर मार्ग निकलने पर लोगों में सुरक्षा को लेकर कई तरह के स्वालियाँ निशान खड़े हो रहे है। सेक्टर मार्ग सोहना रोड जुड़ने से यहाँ वाहनों काफी दबाव बढेगा। जिसकी वजह से इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की सम्भावनाये बढ़ जायेगी। उक्त विषय में कांग्रेस नेता बेगराज यादव ने मांग करते हुए कहा कि सेक्टर 66 सेक्टर मार्ग को सोहना रोड जोड़ने वाली सड़क को रवेंयु रास्ते पर फ्लाईओवर और अन्दर पास की मांग के लिए बादशाहपुर एकजुट हो चूका है। जिसको ध्यान रखते हुए सरकार को इस मांग को मानते हुए यहाँ फ्लाईओवर बनाना चाहिए।
बेगराज यादव ने बताया कि बैरमपुर-उल्लावास से होते हुए सेक्टर 66 मार्ग पर बादशाहपुर सोहना रोड कनेक्टिविटी से पहले बादशाहपुर कस्बे को जोडऩे वाले पार्षद निवासी के रवेंयु रास्ते पर फ्लाईओवर या अंडरपास निर्माण की स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए सरकार से अपील की है कि इस मार्ग की पूरी तरह से सोहना रोड पर कनेक्टिविटी के बाद 3 सरकारी स्कूलों तथा प्राचीन धरोहर तथा मन्दिरों का रास्ता पूरी तरह से कट जाएगा। इस मार्ग पर कई पुरानी कॉलोनीयों भी स्थित है। जहां जाने के लिए लोगों को इस मार्ग से निकलने आने वाले दिनों में भारी वाहनो से बचने के लिए अपनी जान हथेली पर रख कर पार करना होगा। चिंता की सबसे बड़ी वजह यह है कि बादशाहपुर कस्बे तथा आस-पास के गावों से आने वाले करीब 2 हजार से ज्यादा छात्र व छात्राओं तथा निजी स्कूलों में जाने वाले बच्चों को हजारों की संख्या में तथा स्थानीय लोगों को रोजाना इस मार्ग को भारी वाहनों के बिच से होकर गुजरना होगा। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में हादसे भी बढ़ेगें। सुबह स्कूल जाते वक्त तथा दोपहर छुट्टी के वक्त निकलते वक्त बच्चों को इस मार्ग पर दौडऩे वाले सरपट वाहनों के आगे से होकर गुजरना होगा। जिसके बाद कोई भी हादसा होने की सम्भावनाएं ज्यादा होगी।

Comments are closed.