[post-views]

भोजन एवं फल वितरित कर धूमधाम मनाया आरती राव का जन्मदिवस : प्रो.हंसराज

172

बादशाहपुर, 3 जुलाई (अजय) : केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री एवं अहीर महाविद्यालय कॉलेज प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष आरती राव का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया l उक्त विषय में जानकारी देते हुए, कॉलेज निर्देशक प्रोफेसर हंसराज ने बताया कि आज के पावन अवसर पर गरीब व अनाथ लोगों को भोजन व फल वितरित कर पुण्य अर्जित किया और प्रमुख समाज सेवी जोगिंदर यादव सहित अन्यो के साथ मिलकर महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया l

 कॉलेज प्रांगण में सर्वप्रथम हवन यज्ञ कर आरती सिंह राव के लिए दीर्घायु होने व सफल जीवन की कामना की गई l हंसराज ने बताया कि आरती राव का कॉलेज विकास में विशेष योगदान रहा है इनका जन्मदिन हमारे लिए प्रेरणा दिवस के रूप में है l इस अवसर पर एन.एस.एस. स्वयंसेवकों व एन.एस.एस प्रभारी डॉ. दीपक व डॉ. मीना ने पौधारोपण कर उनके स्वस्थ जीवन की कामना की l

 जिसके बाद कॉलेज में केक कटिंग व मिठाई वितरण कर सभी स्टाफ सदस्यों ने जन्मदिन की खुशियां साझा की l इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में लेबर कमिश्नर चंद्रपाल वह रेंजर वन विभाग शिव चरण सिंह उपस्थित रहे l कॉलेज प्रबंधन समिति महासचिव राव राघवेंद्र ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l एन.सी.सी प्रभारी प्रो अल्पना यादव के साथ-साथ राव राघवेंद्र ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l महाविद्यालय खेल नर्सरी के बच्चों ने भी हवन यज्ञ में आहुति डाल उनके सुखद जीवन की प्रार्थना की l

Comments are closed.