[post-views]

फूल का बटन दबा कर वोट करने की रिठौज-बेहल्पा में प्रवीण त्यागी ने की अपील

48

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम कोर्ट के अधिवक्ता एवं रेलवे एडवाइजरी कमेठी के सदस्य प्रवीण त्यागी ने आज सोहना विधानसभा क्षेत्र के रिठौज-बेहल्पा में दौरे करते हुए लोगों से भाजपा प्रत्याक्षी राव इन्द्रजीत सिंह के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर बटन दबाकर वोट करने के लिए लोगों से वोटों की अपील की। प्रवीण त्यागी ने बताया कि रिठौज-बेहल्पा में लोगों का भाजपा पार्टी के प्रति काफी उत्साह और समर्थन है। उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी 12 मई को राव इन्द्रजीत के समर्थन में वह फूल का बटन दबाकर वोट करेगें। प्रवीण त्यागी ने बताया कि उन्होंने आज रिठौज-बेहल्पा का दौरा करते हुए सरकार की नीतियों तथा सरकार की विकासशील योजनाओं का जिक्र करते हुए राव इन्द्रजीत के कार्यो का भी उल्लेख किया। काफी लोगों को राव इन्द्रजीत के कार्यो को बताते हुए उन्हें संतुष्ट किया गया। जिसके बाद लोग संतुष्ट हुए और भाजपा को फिर से वोट देने का आश्वासन दिया

Comments are closed.