[post-views]

फुटबाल के लिए निराशाजनक मेसी की अनुपस्थिति : नेमार

51

रियाद : ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार का कहना है कि बार्सिलोना के दिग्गज लियोनेल मेसी जल्द ही अर्जेटीना टीम में वापसी करेंगे। नेमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल जगत से मेसी का नदारद रहना निराशाजनक है।

उल्लेखनीय है कि आज साउदी अरब में अर्जेटीना का सामना ब्राजील से एक दोस्ताना मैच में होगा और नेमार को आशा है कि उनकी भिड़ंत बार्सिलोना के अपने पूर्व साथी खिलाड़ी से होगी।

नेमार ने कहा, यह निराशाजनक है। मेसी का मैदान पर रहना जरूरी है। जितना मेसी खेलते रहेंगे, उतना ही यह फुटबाल प्रेमियों के लिए अच्छा होगा। ब्राजील के खिलाड़ी ने कहा, मैंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों से बात की।

मैंने उन्हें कहा कि अर्जेटीना के खिलाफ होने वाला मैच अहम है। यह टीम शानदार है, जिसमें अच्छे खिलाड़ी हैं। यहीं चीज फुटबाल के खेल को और भी खूबसूरत बना देती है।

Comments are closed.