[post-views]

शराब पीकर गाली-गलौच करने के आरोप में वायने रूनी गिरफ्तार

363

इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्टार फुटबाल खिलाड़ी वायने रूनी को पिछले महीने शराब पीकर नशे में आम लोगों के बीच गाली-गलौच करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इसके लिए 25 डालर का जुर्माना भी दिया.

वाशिंगटन एबीसी 7 न्यूज और द एथलेटिक के हाथ अदालत के जो कागजात लगे है उसके मुताबिक रूनी को वर्जीनिया के लौउडान काउंटी में 16 दिसंबर को नशे में बदजुबानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें हालांकि जुर्माना और अदालती खर्चों के भुगतान करने के बाद शुक्रवार को रिहा कर दिया गया.

News Source : http://zeenews.india.com

Comments are closed.