[post-views]

वार्ड 32 की स्वच्छता के लिए समर्पित होकर किया काम : अनिल यादव

3,359

गुरुग्राम, 30 जनवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 32 की पार्षद आरती यादव के पति, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भावी पार्षद उम्मीदवार अनिल यादव ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों के आशीर्वाद से पार्षद बनने के बाद हमने क्षेत्र के विकास और नागरिकों की समस्याओं के समाधान को हमेशा ही प्राथमिकता दिया है। अनिल यादव ने कहा कि पार्षद के रूप में कार्यकाल के दौरान हमने वार्ड 32 में नई सीवर और पेयजल लाइनें डलवाने के साथ गलियों का पक्का निर्माण कराया है।  वार्ड में बिजली व्यवस्था में सुधार कराने के साथ जनता के हर समस्याओं का समय पर समाधान कराया है। हमने वार्ड 32 की स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान दिया है। अनिल यादव ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों ने जब भी जहां पर कूड़ा इकट्ठा रहने की शिकायत दी, वहां तुरंत ही सफाई कराई गई हमने वार्ड 32 में पूरी तरह से स्वच्छता लाने के लिए समर्पित होकर काम किया और आगे भी ऐसा प्रयास जारी रहेगा। अनिल यादव ने क्षेत्र के नागरिकों से निवेदन किया कि अगर कहीं भी स्वच्छता में कमी आए तो तत्काल अवगत कराएं, समस्या का त्वरित समाधान कराने के लिए हम समर्पित हैं।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.