[post-views]

बादशाहपुर के विकास के लिए आम आदमी पार्टी के पक्ष में करें मतदान : बीरू सरपंच

3,470

गुरुग्राम, 26 सितम्बर (ब्यूरो) : डबल इंजन की भाजपा सरकार के नेता आज जनता को बताए गुरुग्राम में यातायात व्यवस्था के लिए दस साल में क्या किया है। केंद्र और प्रदेश में दस साल से भाजपा सरकार रही है और गुरुग्राम में मैट्रो का विस्तार नहीं किया। आज मैट्रो मानेसर तक पहुंच जानी चाहिए थी। बादशाहपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बीर सिंह राणा बीरू सरपंच ने बुधवार को गांव अलीयर में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा गुरुग्राम विश्व प्रसिद्ध शहर है लेकिन यहां पर भाजपा सरकार ने काम नहीं किया। आज भाजपा के प्रत्याशी विकास के काम गिनती करवा रहे हैं और जबतक टिकट नहीं मिली थी तब तक सभाओं में स्वमं कह रहे थे कि यहां अधिकारियों ने भ्र्ष्टाचार किया है। भाजपा प्रत्याशी ने अपनी सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न खड़े किए थे। मेरा मतदाताओं से यही कहना है कि अब आप पार्टी को मौका देकर विकास के लिए मतदान कीजिए।

 बीरू सरपंच ने कहा कि आज गुरुग्राम, बादशाहपुर का क्षेत्र जाम से ग्रस्त है और इसके निदान के लिए दस साल सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। शहर के चारों तरफ 200-200 बेड के अस्पताल बनाने की आवश्यकता है। बीरू सरपंच ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में हमारे सहयोग के बिना सरकार नहीं बन रही है। जब हम सरकार में शामिल होंगे,तो विकास कार्य अरविंद केजरीवाल की नीति के अनुसार होंगे। बीरू सरपंच ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि नूंह दंगों के  आरोपी पूर्व विधायक को प्रत्याशी बनाया है और वह अब खुलेआम कह रहे हैं कि सरकार बनने के बाद उनके विरोधियों को मेवात छोड़ना होगा। कांग्रेसी नेता बताए वह कौन है जिन्हें मेवात में नहीं रहने दिया जाएगा।लोकतंत्र, कानून के होते हुए,ऐसी भाषा का कोई स्थान नहीं है।  सरपंच ने कहा कि आप पार्टी सरकार में सभी धर्म के लोगों का काम और सुरक्षा होगी। हर माता-बहन की सुनवाई होगी।

Comments are closed.