गुरुग्राम, 16 जून (अजय राठौर) : लखेरा समाज के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हरिकिशन चौहान निवासी फरीदाबाद ने सेवा करते हुए अपने विशेष अभिनय का परिचय दिया है। उनके योगदान को लोग आज भी याद करते हैं और सराहते हैं। आज भी सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है हरिकिशन चौहान ने वर्तमान में युवाओं को अधिक से अधिक लखेरा समाज के सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी का सक्रिय योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। युवा ही हमारे समाज के भविष्य हैं और उनकी भागीदारी से ही हम एक मजबूत और संगठित समाज का निर्माण कर सकते हैं।
हरिकिशन चौहान ने लखेरा सेवा संगठन टीम गुरुग्राम के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा लखेरा सेवा संगठन टीम गुरुग्राम ने जो कार्य किए हैं, वे वास्तव में प्रशंसनीय हैं। उनके कार्यों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज सेवा के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए। हरिकिशन चौहान का मानना है कि सामाजिक कार्यों में जुटने से न केवल समाज का विकास होता है, बल्कि इससे व्यक्ति को भी आत्मसंतुष्टि मिलती है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे समाज के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और लखेरा समाज को एक नई ऊँचाई पर ले जाएं।
हरिकिशन चौहान पुत्र स्वर्गीय घासीराम चौहान निवासी गांव अरुआ जिला फरीदाबाद हाल निवासी न्यू भूड कॉलोनी फरीदाबाद शहर, जिनका राजनितिक सफर भाजपा पार्टी में सन् 1985 से 2024 तक दो बार मंडल अध्यक्ष रहे तो वही दो बार जिला कार्यकारिणी सदस्य व पार्टी के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर जिम्मेदारी निभाई व पार्टी की सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया। लखेरा समाज फरीदाबाद कार्यकारिणी में सन् 2009 से 2022 तक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाई व समाज के शादी विवाह, तलाक, लड़ाई झगड़े के समझौते कराए व सामाजिक कार्यों में भाग लिया। वही हरिकिशन चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष लखेरा समाज जिला इकाई फरीदाबाद भी रहे।
Comments are closed.