गुरुग्राम, 8 फरवरी (ब्यूरो) : अंसल सेसेंसिया आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी एवं नगर-निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि गुरुग्राम का तेजी के साथ औद्योगिक विकास होने के कारण जनसंख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने के लिए अन्य प्रदेशों से भी नागरिक गुरुग्राम में आ रहे हैं। इसके कारण जनसंख्या बहुत हो चुकी है और बुनियादी सुविधाओं में अभी भी कहीं न कहीं अभाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 25 बादशाहपुर में अभी भी नागरिक बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। यही हालत पूरे गुरुग्राम की है। धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि जनसंख्या बढ़ने के साथ संसाधनों में भी वृद्धि होनी चाहिए तभी सभी नागरिकों को जरूरी बुनियादी सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। इसलिए हमारी मांग है कि हरियाणा सरकार इस बार बजट में बुनियादी सुविधाओं से संबंधित संसाधनों को बढ़ाने का प्रावधान अवश्य शामिल करे। धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि बजट बढ़ने पर ही सुविधाओं में वृद्धि संभव हो सकेगी।
Comments are closed.