[post-views]

वार्ड 17 की जनता की सेवा के लिए हमेशा रहूँगी समर्पित : निशा अजयपाल

1,410
  •  गुरुग्राम, 16 फरवरी (ब्यूरो) : नगर-निगम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वार्ड 17 में चुनावी हलचल तेज हो गई है। निर्दलीय पार्षद उम्मीदवार निशा अजयपाल पलड़ा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने जनता से बातचीत करते हुए कहा कि यदि वे चुनाव जीतती हैं, तो रिकॉर्ड मतों से जीतकर वार्ड 17 के हर नागरिक की सेवा करेंगी। निशा अजयपाल पलड़ा ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि वे पार्षद बनती हैं, तो वार्ड 17 के समग्र विकास को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड में सड़क निर्माण, स्वच्छ जल आपूर्ति, सीवरेज सुधार, स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के लिए रोजगार और खेल सुविधाओं, व्यापारियों के लिए बेहतर व्यवस्था और वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।  उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा मेरा सपना है कि वार्ड 17 को एक आदर्श वार्ड बनाया जाए, जहाँ हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएँ मिलें और कोई भी समस्या अनसुनी न रहे।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि वे पार्षद बनती हैं, तो हर वार्डवासी को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर प्रतिनिधि मिलेगा। निशा अजयपाल पलड़ा को मिल रहे अपार समर्थन से यह साफ है कि वे वार्ड 17 में एक मजबूत दावेदार बन चुकि हैं। व्यापारी, युवा, महिलाएँ और वरिष्ठ नागरिक उनके समर्थन में आगे आ रहे हैं। अब सभी की नजरें नगर निगम चुनाव पर टिकी हैं, लेकिन जनता के बढ़ते रुझान से यह स्पष्ट हो रहा है कि निशा अजयपाल पलड़ा वार्ड 17 में एक लोकप्रिय और प्रभावशाली उम्मीदवार के रूप में उभर रही हैं।

Comments are closed.