PBK NEWS | नई दिल्ली। इराक के विदेश मंत्री इब्राहिम अल-जाफरी ने दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन साल पहले मोसुल शहर से आईएसआईएस द्वारा अगवा 39 भारतीयों के मुद्दे पर भी बातचीत हो सकती है। अल-जाफरी दिल्ली पहुंच गए हैं। दो सप्ताह पहले ही इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने अपने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल की आईएसआईएस से आजादी की घोषणा की थी। इसे इराकी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।
दोनों पक्ष अपनी बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लेंगे और ऊर्जा तथा व्यापार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के तरीकों को तलाशेंगे। इराक भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति करने वाला बड़ा निर्यातक देश है। अल-जाफरी की यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
इस यात्रा में परस्पर लाभकारी द्विपक्षीय साझेदारी को और अधिक रफ्तार दिये जाने की संभावना है। इराकी प्रधानमंत्री द्वारा मोसुल को आजाद करने की लड़ाई में जीत की घोषणा के बाद विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह को इराक भेजा गया था। दोपहर 12 बजे जवाहरलाल नेहरु भवन में इब्राहिम अल जाफरी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मुलाकात होगी।
दोपहर 3 बजे शास्त्री भवन में केन्द्रीय पेट्रलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जाफरी से मुलाकात करेंगे. शाम 4.30 बजे 6-मौलाना आजाद रोड़ पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से जाफरी की मुलाकात होगी।
Comments are closed.