[post-views]

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा का बादशाहपुर में भव्य स्वागत

52

गुड़गांव, 22 जुलाई (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा पूर्व मंत्री रहे राव धर्मपाल तथा राव दानसिंह पहुंचे जहां पर कांग्रेस नेता जगजीत यादव के नेर्तित्व में उनका भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम का आयोजन जगजीत यादव के बादशाहपुर स्थित राधा कृष्ण मन्दिर के सामने कार्यालय पर आयोजित किया गया जहाँ पर भारी संख्या में काफी लम्बे समय के बाद राव धर्मपाल समर्थक लोग दिखे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जिस एजेंडे को जनता के सामने लेकर सत्ता में आई थी आज उस एजेंडा से सरकार भटक चुकी है व्यापारी, बेरोजगार, किसान तथा गरीब व्यक्ति त्राहि त्राहि कर रहा है पूर्व मंत्री राव धर्मपाल तथा राव दानसिंह ने कहा कि जनता फिर से कांग्रेस के दिनों को याद कर रही है पंजाब में कांग्रेस के सरकार बन चुकी है तो अगले विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस के हरियाणा में सरकार बनेगी पूर्व मंत्री राव धर्मपाल ने कहा कि झूठ की बुनयाद ज्यादा वक्त नही टिकती भाजपा के झूठे एजेंडे से लोग परेशान है जिससे अब जनता निकलना चाहती है कार्यक्रम आयोजक जगजीत यादव ने बोलते हुए कहा कि जनता भाजपा से दुखी हो चुकी है जिसके चलते फिर से कांग्रेस राज को याद कर रही है इसी कारण इतना जनसेलाब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के स्वागत में उमड़ी है इस मौके पर जगजीत यादव, बाउजी भगत राम यादव, महावीर यादव, मुंशी यादव, कप्तान यादव, धर्मबीर यादव, मंगल यादव, भरत यादव, केशव राम यादव, यशपाल यादव, भूरा यादव, विपिन त्यागी, पप्पू सरदार, डालचंद शर्मा, महेश वशिष्ठ, समय सिंह, सुरेश नम्बरदार, शादीराम मास्टर, प्रमोद यादव, उदल मेम्बर, गिरवर यादव फौजी,हंशराज यादव, राकेश निराला, पप्पे मेम्बर, प्रदीप मेम्बर, पिंटू, सुरेश सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे

Comments are closed.