[post-views]

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा अस्पताल में भर्ती

74

नई दिल्ली, 4जुलाई। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से ग्रस्त हैं. पार्टी सूत्रों के ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद सीमा सिसोदिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीते कुछ हफ्ते में सीमा सिसोदिया (49) को तीसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’ से भी पीड़ित हैं. अप्रैल में भी उन्हें अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया, ‘वर्ष 2000 में सीमा सिसोदिया के मल्टीपल स्केलेरोसिस से ग्रस्त होने का पता चला. उनका पिछले 23 साल से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.’

Comments are closed.