[post-views]

पूर्व के संसद भवन को मिला नया नाम, लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार देर शाम में जारी किया नोटिफिकेशन

235

नई दिल्ली, 20सितंबर। लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को देर शाम को पहले के संसद भवन को नया नाम संविधान सदन करने की सूचना जारी की है। पूर्व के संसद भवन को आज मंगलवार को नया नाम दे दिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय से देर शाम जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि जिसे पहले संसद भवन के नाम से जाना जाता था, अब से उसे संविधान सदन के रूप में जाना जाएगा है.

जारी एक पोस्ट के माध्यम से नोट में कहा गया है, लोकसभा अध्यक्ष को यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि यह इमारत, जिसे पहले संसद भवन के नाम से जाना जाता था और नई दिल्ली के प्लॉट संख्या 116 पर स्थित है, जिसके उत्तर-पश्चिम में लोकसभा मार्ग और दक्षिण-पश्चिम में राज्यसभा मार्ग है, यहाँ यह ज्ञात होना चाहिए कि अब से उसे संविधान सदन के रूप में नामित किया जाता है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को संबोधित करते हुए कहा था कि पुराने संसद भवन को अब ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि संसद का कामकाज यहां नए भवन में स्थानांतरित हो गया है. अध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि अब लोकसभा की कार्यवाही में उपयोग किए जाने वाले ‘सदन’, ‘लॉबी’ और ‘गैलरी’ जैसे शब्द नई इमारत को संदर्भित करेंगे.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, जिस भवन (पुराना भवन) में हम सुबह एकत्र हुए थे, उसे अब संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा. इस घोषणा के बाद बिरला ने सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी इससे पहले पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुझाव दिया था कि पुराने संसद भवन का नाम ‘संविधान सदन’ रखा जाना चाहिए.

Comments are closed.