PBK NEWS | कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली की टीम के जीतने की भविष्यवाणी की है. सौरव ने कहा है कि वर्षा से प्रभावित पहले दिन 17 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में जीत हासिल करेगी.
गांगुली गुरुवार को यहां एक किताब के विमोचन के मौके पर पहुंचे थे.जहां उनसे मजाकिया लहजे में पूछा गया कि क्या भारत को हारता हुआ देखने के लिए ‘जानबूझकर’ विकेट पर घास छोड़ी गई. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे एक बात कह दूं कि 17 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद भारत यह टेस्ट जीतेगा.’
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, ‘यह फैसला मैं नहीं करता कि टीम घासियाली पिच पर खेलेगी या नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले दो दिन से हो रही बारिश को मैं नियंत्रित नहीं कर सकता. बारिश के कारण पिच को कवर करने और ईडन पर कुछ घास के कारण ऐसा होना ही था. पिछले दो दिन से काफी बारिश हो रही है और विकेट को कवर से ढंका गया था.’श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने बिना कोई रन दिए तीन विकेट चटकाए जिससे पहले दिन 11 .5 ओवर के खेल के दौरान भारतीय टीम 17 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.