[post-views]

भारत में फ्रांस की कॉन्सुलेट जनरल पटना पहुंची, सुपर-30 के आनंद कुमार से की मुलाकात

82

पटना : भारत में फ्रांस की महावाणिज्यदूत वर्जिनिया कोर्टेवल ने गुरुवार को पटना पहुंचकर चर्चित शिक्षण संस्थान सुपर-30 का दौरा किया और छात्रों और उसके संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार से मुलाकात की. कोर्टेवल ने कहा कि उन्होंने सुपर-30 के बारे में बहुत कुछ सुना था और पटना में आनंद से मिलने और छात्रों को पढ़ाने और उन्हें उत्कृष्ट बनाने के तरीके को देखने आई हैं.

पटना के सुपर-30 में काफी देर तक छात्रों से बातचीत करने के बाद उन्होंने आनंद की तारीफ करते हुए कहा, “आनंद का काम अद्भुत है, क्योंकि उनका प्रयास समाज के गरीब वर्गों के छात्रों के जीवन को आकार देता है और उनके सामाजिक उत्थान के माध्यम से पीढ़ीगत बदलाव लाता है.” उन्होंने कहा कि वह सुपर-30 में आनंद कुमार और उनके छात्रों से मिलने के लिए काफी उत्साहित थीं.

News Source: https://zeenews.india.com/hindi/

Comments are closed.