[post-views]

निशुल्क न्यूरो एंड स्पाईन मेडिकल चेकअप केम्प बादशाहपुर में : डॉ. राहुल जैन

60

गुरुग्राम सोहना रोड बादशाहपुर कस्बा नजदीक राधा कृष्ण मन्दिर जीवनधारा अस्पताल में आज निशुल्क न्यूरो एंड स्पाईन चेकअप केम्प का अयोजन डॉ. राहुल जैन व उनकी टीम के नेर्त्तिव में आयोजित होगा। उक्त विषय में जानकारी देते हुए डॉ. राहुल ने बताया कि उनके अस्पताल में 8 व 9 दिसम्बर को सभी तरह के मरीजों के लिए निशुल्क ओपीडी केम्प का आयोजन किया जा रहा है, जहां केम्प में आने वाले मरीजों के लिए निशुल्क दवाइयां एवं अन्य प्रकार की जांच भी निशुल्क होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के केम्प उनके द्वारा समय समय पर जगह जगह लगाये जाते रहते है। इस केम्प में मरीजों की न्यूरो, स्पाईन, मिर्गी दौरे, सिर की चोट, रीढ़ की हड्डी में चोट, हड्डी बढ़ना, गर्दन की हड्डी में दर्द, सिर दर्द रहना, लकवा, ब्रेन व् रीढ़ की हड्डी की गाँठ सहित तमाम तरह की स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों का पैनल मोजूद रहेगा। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को बिमारी के हिसाब से जरूरत के मुताबिक़ दवाइयां भी वितरित की जायेगी, इसके आलवा अन्य रोगों से सम्बधित समस्याओ के लिए भी डॉक्टरों द्वारा आने वाले मरीजो को निशुल्क सेवा प्रदान की जायेगी। यह मेडिकल केम्प आज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा जहां कोई भी मरीज आकर निशुल्क अपना उपचार करा सकता है।

Comments are closed.