[post-views]

फ्रीचार्ज ने लांच किया ई-गिफ्टिंग प्रोडक्ट

87

नई दिल्ली : डिजिटल मार्केटप्लेस ‘फ्रीचार्ज’ ने त्योहारों के मद्देनजर अपना खास ई-गिफ्टिंग प्रोडक्ट लांच किया। फ्रीचार्ज के ग्राहक फैशन, मनोरंजन, शॉपिंग, डाइनिंग जैसी विभिन्न श्रेणियों में 60 से अधिक ब्रांडों के गिफ्ट कार्ड चुन सकते हैं और इसे अपने प्रियजनों को ईमेल के जरिए भेज सकते हैं।

त्योहारों के दौरान पारंपरिक उपहार तो हमेशा से ही प्रचलन में रहे हैं। लेकिन भारत में डिजिटल क्रांति के विस्तार और भारतीय ग्राहकों द्वारा तेजी से नई तकनीक को अपनाने के चलते डिजिटल गिफ्टिंग का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है।

ग्राहक इस नई पेशकश के जरिए कार्ड तैयार करने के लिए ब्रांड और थीम को चुन सकते हैं तथा खास संदेश दे सकते हैं। इसके बाद वे इसे प्राप्तकर्ता के ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं। इस कार्ड में ब्रांड से जुड़ा एक यूनिक कोड होता है। प्राप्तकर्ता ब्रांड के पोर्टल से खरीद के समय इस कोड को रिडीम कर सकता है।
फ्रीचार्ज के सीईओ संग्राम सिंह ने कहा, ग्राहक के अनुभव को अधिक सुविधाजनक और आनंददायक बनाने के लिए फ्रीचार्ज निरंतर नवीनता लाते हुए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। त्योहारों का मौसम हमारे लिए अपने बेमिसाल गिफ्ट कार्ड को लांच करने का एकदम सही अवसर है।

फ्रीचार्ज गिफ्ट कार्ड के साथ, हम ग्राहकों को चुनने की शक्ति प्रदान कर उनमें एक संपूर्णता की भावना पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हाल ही में बस टिकटिंग, यूपीआई और अन्य डिजिटल वित्तीय सेवाओं को लांच करने के बाद अब हम ई-गिफ्ट कार्ड लेकर आए हैं। इस नई पेशकश के साथ हमारी कोशिश रिचार्ज और बिल भुगतान के अलावा दूसरे कार्यों के लिए भी फ्रीचार्ज को अपनाने के लिए भी ग्राहकों को प्रोत्साहित करने की है।

इस गिफ्टिंग सर्विस के साथ हमें शहरी और अर्ध शहरी सभी प्रकार के उपभोक्ताओं में ई-गिफ्टिंग की लोकप्रियता बढ़ने की उम्मीद है। एक्सिस बैंक के एक हिस्से के रूप में फ्रीचार्ज का उद्देश्य,

खुद को एक ऐसे व्यापक और विस्तारित डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित करना है, जो अपने उपभोक्ताओं को वित्तीय सेवाओं तक पहुंच और विकल्पों के साथ विभिन्न प्रकार की पेशकश प्रदान कर सके।

Comments are closed.