[post-views]

आजादी दिवस टूर्नामेंट में वशिष्ठ गोयल होंगे मुख्य अतिथि

71

गढ़ी हरसरू में आजादी दिवस टूर्नामेंट 12 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा
गुरुग्राम। गढ़ी हरसरू में तीन दिवसीय 72 वां आजादी दिवस टूर्नामेंट 12 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसमें कुश्ती,कबड्डी और फुटबॉल की प्रतियोगिताएं होगी। इस आयोजन का समापन नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल 15 अगस्त को करेंगे। इस मौके पर वशिष्ठ गोयल राष्ट्रीय ध्वज फहराकर खिलाडिय़ों को सम्मानित भी करेंगे। उक्त कार्यक्रम का आयोजन गढ़ी हरसरू ग्राम पंचायत और वहां के नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन हरियाणा के पीडब्ल्यू, वन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि वशिष्ठ गोयल होंगे।

Comments are closed.