[post-views]

पूर्ण बहुमत से राजस्थान में फिर बनेगी भाजपा सरकार : प्रो. हंसराज यादव

273

गुरुग्राम, 5 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम इलाके के भाजपा नेता प्रोफेसर हंसराज यादव ने दावा किया है कि राजस्थान में भारी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने यह दावा आज राजस्थान के विभिन्न विधानसभा इलाकों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के बाद यहां पहुंचने पर किया। प्रोफेसर हंसराज यादव ने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राम हेत यादव और बस्सी विधानसभा क्षेत्र में केएल मीणा के समर्थन में धुआंधार चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने करीब एक दर्जन इलाकों में जन सभाएं संबोधित की प्रोफेसर हंसराज यादव ने दावा किया कि राजस्थान में भारी बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाने जा रही है। अधिकतर विधानसभा इलाकों में भाजपा उम्मीदवार एकतरफा जीत की ओर अग्रसर हैं। उन्हें यह लाभ केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनहित योजनाओं के कारण मिल रहा है। प्रोफेसर हंसराज यादव ने बताया कि उनको राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने खासतौर पर भेजा है। वह भी 2 दिन पहले किशनगढ़ इलाके के अलावा अन्य इलाकों में चुनाव प्रचार करने गए थे। इसके बाद उन्होंने उनको चुनाव प्रचार के लिए भेजा। प्रोफेसर हंसराज यादव ने बताया कि भाजपा उम्मीदवारों की जनसभाओं में अपार भीड़ जुट रही थी। इससे स्पष्ट हो रहा था कि राज्य में एक बार फिर भाजपा भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रही है।

Comments are closed.