[post-views]

वायदा नही वचन देने में विश्वास रखता है नवजन चेतना मंच : वशिष्ठ गोयल

207

गुड़गांव (अजय) : नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने मेवात की धरती पर आयोजित शहादत सम्मान रेली में कही बात “वायदा नही वचन देने आया हूँ” के शब्दों ने मेवातियों के दिलों में बड़ी जगह बनाने का कार्य किया है उक्त बातें चौ. मुहिन खान ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि मेवातियों के हकों की बात करने वाले तथा मेवात के शहीदों को याद करने वाले वशिष्ठ कुमार गोयल पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने मेवातियों की जमीन से जुडी बातें की है उन्होंने कहा कि गेर राजनेतिक मंच होने के बावजूद वशिष्ठ कुमार गोयल उन नेताओं की तरह बातें कर रहे है जिसकी जरूरत मेवात के लोगों को बड़ी जरूरत है हालाकि वशिष्ठ कुमार गोयल अभी तक चुनाव लड़ने को लेकर अपनी कोई स्थिति स्पष्ट नही की है लेकीन मेवातियों के दिलों में उन्हें एक अच्छे राजनेता के रूप में देखने की तस्वीर जरुर बना चुके है लोगों के बिच आपसी तालमेल बेठा कर वशिष्ठ कुमार गोयल उन नेताओं की नींद उड़ा चुके है जोकि मेवातियों को वोट बैंक समझ कर खुद की जीत का सपना संजो रहे है मेवात के लोगों का कहना है कि यदि वशिष्ठ कुमार गोयल राजनेतिक पारी की शुरुआत करते है तो उन्हें मेवात के लोगो का बड़ा और आपार समर्थन पाप्त होगा

Comments are closed.