[post-views]

जी-20 ग्रुप की बैठक से साइबर सिटी का होगा औद्योगिक विकास : अजीत यादव

1,294

गुरुग्राम, 19 जनवरी (ब्यूरो) : भाजपा ओबीसी मोर्चा के गुरुग्राम जिला महामंत्री एवं मानेसर नगर निगम नाहरपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार अजीत यादव ने कहा कि गुरुग्राम में प्रस्तावित  जी-20 ग्रुप की बैठक शहर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस बैठक के माध्यम से साइबर सिटी का औद्योगिक विकास होगा। इस बैठक में करीब दो दर्जन देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। जो भ्रमण करके जाने के बाद यहां औद्योगिक क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को साकार करेंगे। अजीत यादव ने कहा कि जी-20 ग्रुप की बैठक तथा प्रतिभागी देशों के प्रतिनिधियों के शैक्षणिक भ्रमण को लेकर हरियाणा सरकार पूरी तरह से तैयार है। जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत पहली एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक 1 से 3 मार्च तक होनी प्रस्तावित है। जिसमें जी-20 ग्रुप के 20 देशों के प्रतिनिधियों के अलावा, 10 आमंत्रित राष्ट्रों और 5 बहुपक्षीय संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। अजीत यादव ने कहा कि देश में शिखर सम्मेलन का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दुनिया के हित में किए गए प्रयासों का प्रतिफल है। पहली बार भारत को शिखर सम्मेलन का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पीएम मोदी के माध्यम से ही मिल पाया है जिसका लाभ गुरुग्राम और हरियाणा के साथ पूरे देश को मिलेगा।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.