[post-views]

एमसीजी से सूरज स्कूल को मिला सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ स्कूल 2022 का खिताब

160

बादशाहपुर, 17 जनवरी (अजय) : गुरुगाम के सेक्टर 56 स्थित सूरज स्कूल को नगर निगम गुरुगाम द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ स्कूल का खिताब मिला है, स्वच्छ स्कूल के लिए नगर निगम की अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैसाली शर्मा ने सूरज स्कुल की प्रधानाचार्य कनिका घई को प्रमाण पत्र देते हुए उनकी और स्कूल की काफी प्रशंसा की इसको लेकर कनिका घई ने भी सोशल मीडिया सहित संस्थानों के माध्यम संदेश देते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि गुरुग्राम नगर निगम द्वारा सूरज स्कूल सेक्टर 56 को गुरुग्राम के सबसे स्वच्छ स्कूल के रूप में सम्मानित किया गया है एमसीजी के स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सर्वेक्षण 20 लाख आबादी वाले शहर सूरज स्कूल कैंपस को स्वास्थ्य स्वच्छता में प्रथम स्थान मिला है कनिका घई ने कहा कि स्वच्छ विद्यालय एक राष्ट्रीय अभियान है जो स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय की थीम पर चलाया जा रहा है। इस अभियान की एक प्रमुख विशेषता यह सुनिश्चित करना है कि भारत के प्रत्येक स्कूल में कार्यप्रणाली का और अच्छी तरह से अनुरक्षित पानीसाफसफाई और स्वच्छता सुविधाओं का एक सेट होना चाहिए, उसी कड़ी में सूरज स्कूल द्वारा लगातार स्कूल को स्वच्छ बनाये रखने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास करते हुए स्वच्छ रखा जा रहा है। स्कूलों में पानीसाफसफाई और स्वच्छता से तात्पर्य तकनीकी और मानव विकास घटकों के ऐसे संयोजन से है जो स्कूल में एक स्वस्थ वातावरण बनाने और उचित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता परिपाटियां विकसित करने या उनका समर्थन करने के लिए आवश्यक हैं।

Comments are closed.